हरित क्रांति पर निबंध | Essay on Green Revolution in Hindi
Table of Contents
This PDF Contains Essay on Green Revolution in Hindi, हरित क्रांति पर निबंध, Green revolution, Green Revolution in India, भारत में हरित क्रांति, हरित क्रांति (भारत), green revolution father, advantages of green revolution, benefits of green revolution, importance of green revolution, effects of green revolution, Hello Dear Examtrix.com followers, In this post we are going to share an important PDF on Essay on Green Revolution in Hindi, हरित क्रांति पर निबंध, which is very useful for each and every competitive exam in India. At this platform we share Green Revolution Handwritten class notes in Hindi-English and Green Revolution Free Study material for Competitive exams.
- This PDF Notes (Essay on Green Revolution in Hindi, हरित क्रांति पर निबंध) is important for various exams like UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue office Exam.
- 1. हरित क्रांति का आशय (Introduction to Green Revolution):
- हरित क्रांति एक उच्च गुणवत्ता वाले बीज, रासायनिक उर्वरक व नहरी सिंचाई आधारित कृषि उत्पादन की एक नवीन प्रक्रिया थी जिसके द्वारा भारतीय कृषि में गत्यात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया गया ।
- इसीलिए इसे बीज-उर्वरक-सिंचाई प्रोद्यौगिकी भी कहा जाता है । इसका श्रेय वैश्विक संदर्भ में अमरिकी नागरिक नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग तथा भारतीय सदंर्भ में एम.एस. स्वामीनाथन को दिया जाता है ।
- वस्तुतः 1966 ई. के सूखे के बाद भारत में कृषि विकास की नई पद्धति अनिवार्य हो गई थी । यद्यपि इस दिशा में थोड़े बहुत प्रयोग पहले से ही किए जा रहे थे, परंतु 1966-67 में पंजाब व हरियाणा में यह पूरी तरह प्रयोग में आ गया एवं इससे कृषि उत्पादन व कृषि उत्पादकता में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई ।
- जहाँ 1951-61 के दशक में कुल उत्पादन वृद्धि 17 मिलियन टन की थी वहीं 1966-76 के दशक में यह वृद्धि 49 मिलियन टन की रही एवं भारत पहली बार खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सका । इसे ही हरित क्रांति कहा गया ।
यह तीन महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर था:
i. विज्ञान आधारित कृषि तकनीक ।
ii. सेवाओं का विशेष पैकेज ।
iii. सार्वजनिक नीति का विशेष पैकेज ।
कृषि की अनिश्चितता में कमी लाना, कृषि उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि करना एवं ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना हरित क्रांति के उद्देश्य थे और उसमें यह काफी हद तक सफल रहा ।
2. हरित क्रांति की परिभासा (Concept of Green Revolution):
खाद्यान्न संकट से निपटने के लिए 1966 में नई खाद्यान्न नीति तय करने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें अन्य उपायों के अतिरिक्त देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया ।
समिति ने यह भी चिन्ता व्यक्त की कि कई विदेशी ताकतें भारत के खाद्यान्न संकट का फायदा उठाकर हमारी आन्तरिक और बाह्य नीति को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं । अत: इससे बचने लिए भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ।
हरित क्रांति का तात्पर्य आधुनिक तकनीकों तथा सुविधाओं का अधिकतम प्रयोग करके खाद्यान्न उत्पादन में तेजी से वृद्धि करना है । इसके अंतर्गत उन्नत बीजों र खादों सिंचाई के साधनों कीटनाशकों तथा कृषि की उन्नत मशीनों का प्रयोग करके 1966 के बाद कृषि के उत्पादन में तेजी से बढ़ोत्तरी आयी ।
कृषि उत्पादन में इस बढ़ोतरी को हरित क्रांति के नाम से जाना जाता है । सरकार ने सस्ते दामों पर किसानों को बीज खादें तथा मशीनों के लिए ऋण उपलब्ध कराएँ । साथ ही सिंचाई के साधनों का विकास किया गया । कृषि विज्ञान व तकनीकि के विकास के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को प्रोत्साहित किया गया ।
भारत की हरित क्रांति में नार्मन बोरलाग तथा एम.एस. स्वामीनाथन जैसे कृषि वैज्ञानिकों का विशेष योगदान है । नार्मन बोरलाग ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए गेहूँ की उन्नत किस्मों की खोज में विशेष योगदान दिया । हरित क्रांति के समय डॉ. स्वामीनाथन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशक थे तथा उनकी देख-रेख में उन्नत बीजों तथा अन्य तकनीकों को किसानों को उपलब्ध कराया गया । भारत में उनके नाम से एक कृषि पुरस्कार भी दिया जाता है ।
3. हरित क्रांति का आलोचनात्मक विश्लेषण (Critique of the Green Revolution):
यद्यपि हरित क्रांति के परिणामस्वरूप भारत कृषि में आत्मनिर्भर हो सका है एवं लोगों की खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ औद्योगिक आवश्यकताओं की आपूर्ति व निर्यात कर सकने में भी समर्थ हुआ है । परंतु हरित क्रांति के कुछ नकारात्मक परिणाम भी आये हैं, जो इसके अपर्याप्त विसरण व प्रयोग में अवैज्ञानिकता के कारण आई है ।
इससे विभिन्न प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न हुई है जो कि निम्न हैं:
1. हरित क्रांति के कारण अंतरप्रादेशिक व अंतः प्रादेशिक विषमता उत्पन्न हुई है । उदाहरण के लिए, पंजाब व हरियाणा हरित क्रांति के परिणामस्वरूप विकसित क्षेत्रों में परिणम हो गए जबकि बिहार, ओडिशा जैसे राज्य पिछड़े रह गए ।
2. सिंचित व असिंचित क्षेत्रों की उत्पादकता में अंतर होने के कारण कृषकों के बीच तनाव बढ़ा है । साथ ही हरित क्रांति का मुख्य लाभ बड़े किसानों को ही मिल पाया है, छोटे किसान इससे वंचित रह गए हैं ।
3. सभी फसल इससे लाभान्वित नहीं हो सके । मुख्य लाभ गेहूँ व चावल की उत्पादकता को बढ़ाने के संदर्भ में ही मिला है । दलहन, तिलहन व नकदी फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के संदर्भ में पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई ।
4. हरित क्रांति के प्रदेशों में मिट्टी में लवणता व क्षारीयता की समस्या, नाइट्रोजनी विषाक्तता की समस्या, भूमिगत जलस्तर में कमी की समस्या आदि अनेक पारिस्थितिक समस्याएँ उभरी हैं जो अंततः कृषि की उत्पादकता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है ।
4. हरित क्रांति के परिणाम (Consequences of Green Revolution):
हरित क्रांति के सकारात्मक परिणाम (Positive Results of Green Revolution): हरित क्रांति के निम्नलिखित सकारात्मक परिणाम सामने आये:
1. खाद्यान्नों के उत्पादन में तेजी से वृद्धि होने के कारण भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त हुई । अब भारत को खाद्यान्न के लिए विदेशों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं रह गयी ।
2. हरित क्रांति के कारण किसानों में कृषि की नई तकनीकि अपनाने के लिए रुचि उत्पन्न हुई । इसकी वजह से भविष्य में भी कृषि उत्पादन बढ़ाने की सम्भावनाएँ बढ़ गईं ।
3. हरित क्रांति का प्रभाव पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र के कतिपय क्षेत्रों में अधिक था, अत: यहाँ पर किसानों के जीवन स्तर में वृद्धि हुई । कृषि कार्यों में विस्तार के साथ ही कृषि मजदूरों को रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त हुये ।
4. हरित क्रांति का औद्योगिक विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा । कृषि पर आधारित उद्योगों का तेजी से विकास हुआ । इसके साथ ही कृषि मशीनरी उद्योग में भी वृद्धि हुई ।
हरित क्रांति के नकारात्मक परिणाम (Negative Results of Green Revolution):
हरित क्रांति के कतिपय नकारात्मक परिणाम भी हुये, जो निम्नलिखित हैं:
(I) क्षेत्रीय असंतुलन (Regional Imbalance):
उल्लेखनीय है कि हरित क्रांति देश के कतिपय हिस्सों जैसे-पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि में ही केन्द्रित थी, अत: इन क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ लेकिन देश के अन्य क्षेत्र हरित क्रांति से वंचित रह गये । पुन: हरित क्रांति में मुख्यत: गेहूँ के उत्पादन पर विशेष जोर दिया गया तथा चावल उत्पादक क्षेत्रों पर खास ध्यान नहीं दिया गया । इसका परिणाम यह हुआ कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि विकास को लेकर असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी जो आज भी देखी जा सकती है ।
(II) अमीर किसानों को अधिक लाभ (More Benefits to Rich Farmers):
हरित क्रांति की सफलता इस बात पर निर्भर थी कि कृषि में अधिक निवेश बढ़ाकर आधुनिक उपायों के माध्यम से कृषि उत्पादन बढ़ाया जाये । अत: इसका पूरा फायदा बड़े और अमीर किसानों ने उठाया जबकि हरित क्रांति वाले क्षेत्रों में ही गरीब किसान इसके लाभ से वंचित रह गये । अत: इन क्षेत्रों में ही अमीर किसानों व गरीब किसानों के बीच आर्थिक असमानता बढ़ गयी ।
(III) कृषि भूमि की उर्वरकता में कमी (Decrease in Fertility of Agricultural Land):
हरित क्रांति के अंतर्गत आधुनिक तकनीकि और खादों का अधिकाधिक प्रयोग करके भूमि पर अधिक से अधिक फसलें उगाने का प्रयास किया गया । इसके लिए जब बड़ी मात्रा में रासायनिक खादों का प्रयोग किया गया तो भूमि की उर्वरक क्षमता कम हो गयी । सिंचाई के अधिक प्रयोग के कारण भूमि में नमक की मात्रा भी बढ़ गयी ।
कृषि क्षेत्र का विस्तार करने के लिए वनों और घास के मैदानों को कम कर दिया गया जो पर्यावरण के लिए उचित नहीं है । फिर भी हरित क्रांति भारत में कृषि के विकास का एक महत्त्वपूर्ण चरण है । इसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान भारत को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है ।
5. हरित क्रांति का द्वितीय चरण (Second Stage of Green Revolution):
1987 के सूखे के प्रभाव और खाद्य पदार्थों के उत्पादन में कमी जैसे कारकों को ध्यान में रखकर सातवीं योजना का पुनर्मूल्यांकन किया गया और यह निर्णय लिया गया कि हरित क्रांति के दूसरे चरण की आवश्यकता है ।
इस कार्य के लिए 14 राज्यों के 169 जिलों को चुना गया है इनमें वे जिले चुने गए जहाँ पहले से ही सिंचाई की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन कृषि विकास का गत्यात्मक प्रयास नहीं हुआ था ।
द्वितीय चरण में सर्वाधिक प्राथमिकता हरित क्रांति के विसरण चरों को दिया गया अर्थात् हरित क्रांति के प्रभाव को पूर्वी भारत, पठारी भारत तथा तटवर्ती भारत में फैलाने का निर्णय लिया गया । दूसरी विशेषता थी, चावल की प्राथमिकता ।
169 जिलों में से 109 जिलों को चावल की खेती हेतु प्राथमिकता दी गई क्योंकि पूर्वी भारत तथा तटवर्ती भारत इसके लिए अनुकूल था एवं इसके सकर बीज भी उपलब्ध थे, आवश्यकता सिर्फ किसानों को जागरूक करने की थी ।
तीसरी विशेषता थी तिलहन और दलहन में वृद्धि । इसके लिए पठारी भारत को प्रधानता दी गई एवं इसकी सफलता हेतु तकनीकी मिशन गठित किए गए तथा ड्रिप सिंचाई योजना का विकास किया गया ।
हरित क्रांति के द्वितीय चरण में निम्न चीजों पर बल दिया गया है:
1. सिंचाई के लिए भूमिगत जल के प्रयोग पर बल
2. संकर बीज व उर्वरकों के छोटे पैकेटों की उपलब्धता ।
3. कीटनाशकों पर उत्पाद कर की छूट ।
हरित क्रांति के द्वितीय चरण में पहली बार कीटनाशकों के प्रयोग पर बल दिया गया, क्योंकि ये क्षेत्र उष्ण व आर्द्र जलवायु के क्षेत्र हैं, जहाँ कीटपतंगों की समस्याएँ ज्यादा रहती है । हरित क्रांति का द्वितीय चरण अधिक वैज्ञानिक व विवेकपूर्ण है एवं इसमें प्रथम हरित क्रांति से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के साथ-साथ ऐसी समस्याओं के उत्पन्न न होने देने का भी ध्यान रखा गया है ।
6. द्वितीय हरित क्रांति या सदाबहार हरित क्रांति (Second Green Revolution or Evergreen Revolution):
द्वितीय हरित क्रांति की अवधारणा कृषि के पोषणीय विकास को ध्यान में रखकर दिया गया है ताकि कृषि उत्पादन में लम्बे समय तक निरंतर वृद्धि हो सके । देश में बढ़ती हुई जनसंख्या के परिप्रेक्ष्य में भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने द्वितीय हरित क्रांति की तत्काल आवश्यकता बताई थी, जिसमें मिट्टी से लेकर विपणन तक के सभी पहलुओं का समावेश किया जाना था ।
किसानों पर राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष व प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन ने एक व्याख्यान में विचार व्यक्त किया कि-
‘हरित क्रांति की सफलता के बाद अब सदाबहार हरित क्रांति (Evergreen Revolution) की ओर बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि देश के वर्तमान खाद्य उत्पादन 210 मीट्रिक टन से 420 मीट्रिक टन किया जा सके ।’
इसके लिए निम्न कदम उठाने की आवश्यकता है:
(a). मृदा स्वास्थ्य उन्नयन के लिए जेविक व भौतिक सूक्ष्म तत्वों को उपलब्ध कराना जरूरी है । अतः रासायनिक के साथ-साथ जैविक व कम्पोस्ट खाद के उपयोग किए जाने की भी आवश्यकता है ।
(b). वर्षा आधारित क्षेत्रों में जहाँ भी सिंचाई व्यवस्था का अभाव है, वहाँ टिकाऊ जल संरक्षण प्रणाली विकसित किए जाने की आवश्यकता है, ताकि वहाँ शुष्क कृषि के द्वारा बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके ।
(c). रेन वाटर हार्वेस्टिंग (Rain Water Harvesting) को अनिवार्य बनाने की आवश्यकता है, साथ ही जल के कुशल उपयोग के लिए ग्राम सभाओं को ‘जल पंचायतों’ के रूप में परिवतर्तित कर सशक्त बनाना है ।
(d). भारतीय कृषि में संस्थागत समस्याओं मुख्यतः भूमि सुधार की दिशा में विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है ताकि कृषि निवेश को प्रोत्साहन मिल सके । इसके लिए ऋण सुधारों की दिशा में सकारात्मक पहल करना पड़ेगा साथ ही छोटे व सीमांत किसानों को कृषि विकास हेतु आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करानी होगी ।
(e). लघु व सीमांत किसानों के लिए कृषि उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ खेतों में तथा खेत से बाहर वैकल्पिक रोजगार को भी प्रोत्साहन देना आवश्यक है, जिनमें काम के बदले अनाज, ‘मनरेगा’ (MGNREGA) जैसे रोजगार कार्यक्रम शामिल हैं ।
Green Revolution in India, भारत में हरित क्रांति
(f). लघु किसान परिवारों को समुचित आर्थिक शक्ति प्रदान करने के लिए लघु खेत प्रबंधन की आवश्यकता है ताकि छोटे कृषि क्षेत्र के बावजूद वह अधिक आर्थिक लाभ प्रदान कर सके तथा कम निवेश से अधिक आय प्राप्ति हेतु नवीन पद्धतियों का उपयोग कर सके ।
‘किसान क्रेडिट कार्ड’ व ‘किसान बीमा योजना’ इस उद्देश्य से इनके लिए सहायक हो सकता है । कृषि में उत्पादन लागत बढ़ने की प्रवृत्ति है, अतः न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की आवश्यकता है ।
(g). कृषि को भी वे सुविधाएँ मिले जो उद्योगों को मिलती हैं । उन्हें बाजार से संबद्ध किया जाए । इस संबंध में संविदा कृषि (Contract Farming) तथा कृषि आर्थिक क्षेत्र (A.E.Z.) महत्वपूर्ण प्रयास हो सकते हैं ।
डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन ने फसलोपरांत तकनीकी, कृषि प्रसंस्करण और विपणन के क्षेत्रों में न्यूनतम 60,000 ‘प्रयोगशाला से खेत तक’ (Lab to Land) प्रदर्शन कार्यक्रमों के आवश्यकता पर बल दिया है, ताकि पोषणीय कृषि व ग्रामीण विकास के साथ-साथ बढ़ती जनसंख्या के लिए खाद्यान्न वृद्धि को प्रोत्साहन मिले, साथ ही उद्योगों के लिए कृषिगत कच्चा माल भी निरंतर उपलब्ध हो सके ।
स्पष्ट है कि वर्तमान समय राजनीतिक, प्रशासनिक व तकनीकी तीनों स्तर पर कृषि क्षेत्र में दीर्घकालीन विकास को ध्यान में रखते हुए ‘द्वितीय हरित क्रांति’ की ओर पहल किया गया है, जिसे ‘सदाबहार हरित क्रांति’ (Evergreen Revolution) का नाम दिया जा रहा है ।
इसमें कृषि जलवायु प्रदेश को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कृषि विकास व कृषि विविधीकरण लाने पर बल दिया गया है, ताकि देश की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके ।
This PDF is prepared by Examtrix Team. So all credit goes to them.
PDF Size : 1 Mb
No of pages in this PDF : 20
To Download Free Study Material : Green Revolution in India, भारत में हरित क्रांति
Click Here to Download this PDF : Green Revolution in India हरित क्रांति
Download Free Study Material For each and every competitive exam. Subject wise Links for Handwritten Class Notes in Hindi and English
History Notes – Click | Geography Notes – Click |
Indian Polity Notes – Click | Economics Notes – Click |
General Science Notes – Click | Current Affairs Notes – Click |
Maths Notes – Click | Reasoning Notes – Click |
English Grammar Notes – Click | General Hindi Notes – Click |
Science and Tech Notes – Click | Art and Culture Notes – Click |
Psychology Notes – Click | Environment and Ecology – Click |
Sanskrit Notes- Click | Ethics Notes – Click |
Computer Awareness – Click | Banking Awareness Notes – Click |
International Relations – Click | Important Questions PDF – Click |
General Knowledge PDF – Click |