Home » Blogs » Read Blogs » भारत के सफल IPS अधिकारी: सचिन_अतुलकर || Best IPS Officer of India Sachin Atulkar

भारत के सफल IPS अधिकारी: सचिन_अतुलकर || Best IPS Officer of India Sachin Atulkar

सिविल_सेवा_परीक्षा   भारत के सफल IPS अधिकारी सचिन_अतुलकर Best IPS Officers of India Sachin Atulkar

सिविल_सेवा_परीक्षा  || भारत के सफल IPS अधिकारी: सचिन_अतुलकर || Best IPS Officer of India Sachin Atulkar

भारत के सफल IPS अधिकारी: सचिन_अतुलकर

✍️ आज से 10 साल पहले सचिन अतुलकर ने महज़ 23 साल की उम्र में एक IPS ऑफिसर बन गए थे। अतुलकर सबसे कम उम्र के IPS ऑफिसर बनने के बाद अपने लुक्स और फिटनेस की वजह से पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के लिए एक आइकॉन के रुप में जाने जाते हैं। इन दिनों वे मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन के एसपी पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले जिला सागर में एसपी पद पर पदस्थ थे।

IAS Prelims Exam Guide

सचिन अतुलकर 2007 IPS बैच के पासआउट हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2006 में 258 रैंक प्राप्त की थी। सचिन अतुलकर का जन्म 8 अगस्त 1984 में भागलपुर, भोपाल में हुआ था। राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने जीवन को समर्पित करते हुए, अतुलकर परिवार आने वाली पीढ़ी को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। उनके पिता एक भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं जो की अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनका भाई भारतीय सेना में हैं।

IPS Training Course

अतुलकर ने स्नातक की पढ़ाई वाणिज्य (बी. कॉम) से उत्तीर्ण किया है। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पहले ही प्रयास में अतुलकर ने सिविल सेवा परीक्षा क्वालिफाई कर गए थे। पढ़ाई के अलावा उनकी रुची कई खेलों में भी है जिस में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर महारत हासिल है। वे 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। क्रिकेट के अलावा अतुलकर ने घुढ़सवारी में भी हाथ अजमाया और 2010 में घुढ़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में उनको गोल्ड मेडल से नवाजा गया।IPS ट्रेनिंग के दौरान ही घुढ़सवारी में उनकी दिलचस्पी बढ़ गयी थी और अंततः 2010 में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया। यह इस बात को प्रमाणित करता है कि वो अपने इरादे के कितने पक्के हैं और किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना बड़े आसानी से कर सकते हैं।

IPS अतुलकर का फिटनेस केवल पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के लिए ही नहीं बल्कि हर वो व्यक्ति जो अपनी ज़िन्दगी में कुछ कर गुज़रने की चाह रखते हैं विशेषकर उन अभ्यर्थियों के लिए जो सिविल सेवा के जरिये IPS बनना चाहते है, एक प्रेरणा स्रोत हैं। अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। उनका लुक और फिटनेस किसी सिलेब्रीटी से कम नहीं है लेकिन वो खुद को केवल एक आम इंसान हीं मानते हैं और फिटनेस से ज्यादा अपने काम पर ध्यान देना पसंद करते हैं। फिट रहने के लिए वो रोज़ पाबंदी के साथ एक्सरसाइज एवं योग करते हैं।

IAS Exam: 10 tips for IAS Interview preparation

सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए सचिन अतुलकर की जीवनी और उनकी ढृढ़ता काफी प्रेरणादायक साबित हो सकती है। चाहे इनकी फिटनेस हो या फिर उनकी अपनी रुची, जिसके प्रति काफी सचेत रहते हैं, ठीक उसी प्रकार एक IAS/IPS अभ्यर्थी को अपने लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत एवं खुद पर भरोसा करना चाहिए। आत्मविश्वास ही वह बल है जो आपके जीवन-पटल में उपयोगी साबित हो सकता है। अतुलकर ने खुद पर भरोसा किया और फिर आत्मविश्वास के बल पर सिविल सेवा परीक्षा में पहले हीं प्रयास में IPS रैंक हासिल कर लिया।

इसके अलावा सचिन अतुलकर सोशल मिडिया में भी काफी एक्टिव हैं। सोशल मिडिया पर उनके काफी चाहने वाले हैं जिन्हें वह किसी न किसी तरह से रोज़ाना प्रेरित करते रहते हैं। फेसबुक पर अपना फोटो और स्टेटस अपडेट करते रहते हैं जिसे लाइक और शेयर करने वालों की भीड़ भारी संख्यां में देखी जा सकती है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top
Scroll to Top